‘हम तैयार हैं, बस आदेश का इंतजार’… राजस्थान में BSF हाई अलर्ट, भारत-पाक बॉर्डर पर 24 घंटे गश्त..

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश है. इसी बीच एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) में लगातार तनाव के बाद उसका असर देश के बॉर्डर इलाकों में भी देखा जा सकता है. राजस्थान के जैसलमेर में स्थित भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर की जीरो लाइन पर पहुंचकर टीम ने इस स्थिति का जायजा लिया है. साथ ही जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश की है कि आखिर पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर इलाकों की स्थिति किस प्रकार बदली है.

Advertisement

भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के जज्बे को रेगिस्तान की तपती गर्मी भी कम नहीं कर सकती. हर पल गश्त कर रहे जवानों की निगाहें सिर्फ सीमा पर ही टिकी रहती है कि बॉर्डर से कोई घुसपैठ ना कर पाए. तापमान की परवाह किए बगैर यह जवान दिन रात मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग करते रहते हैं. एलओसी पर तनाव के बाद जैसलमेर के भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट है. राजस्थान से भारत पाकिस्तान बॉर्डर की करीब 1 हजार किलोमीटर की सीमा लगती है.

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हाई अलर्ट

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की जीरो लाइन पर इन दिनों हाई अलर्ट है. फेंसिंग के पास तेज धूप में करीब 5 किलो की इंसास राइफल लेकर पेट्रोलिंग कर रही बीएसएफ की महिला प्रहरी की टीम ने बताया कि हम प्रत्येक परिस्थिति में देश की सीमा की रक्षा करने के लिए तैयार हैं. दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम अलर्ट हैं. बीएसएफ के कमांडेंट अखिलेश कुमार ने बताया कि तनाव की स्थिति को देखते हुए एक्स्ट्रा डिप्लॉयमेंट के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

‘बदला जरूर लेंगे’

अखिलेश कुमार ने कहा कि मैं आमजन को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का बदला जरूर लेंगे. बस ऊपर से आदेश का इंतजार है. बीएसएफ पूरी तरह से बदला लेने और पाकिस्तान की सेना को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीएसएफ हमेशा फर्स्ट फ्रंट ऑफ डिफेंस के रूप में काम करती है. बीएसएफ हर परिस्थिति में सबसे पहले भारतीय सीमा की रक्षा करने के लिए खड़ी है.

पहलगाम हमले के बाद बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट परिमल दास ने माना की तनाव की स्थिति है. मगर हम तैयार हैं. हमारे पास पर्याप्त संसाधन और आधुनिक हथियार हैं. हम देश की सीमा की रक्षा करने के लिए किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं.

Advertisements