Left Banner
Right Banner

‘हम नागरिक के सेवक हैं’, मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम ने दिया नया नारा, मंत्रियों को ये निर्देश

मोदी मंत्रिपरिषद की बुधवार को बैठक हुई. बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से पूरी तरह से लोगों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. सूत्रों का कहना है कि बैठक में पीएम ने नया नारा ‘हम नागरिक के सेवक हैं’ दिया है. मंत्रिपरिषद की में पीएम ने मंत्रियों से आकांक्षी जिलों में 48 घंटे बिताने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से शिकायतों के समाधान के लिए एक दिन देने के लिए कहा है. बैठक में तीन प्रेजेंटेशन भी दिए गए. इसमें पहला भारत में मध्यम वर्ग के उपभोक्ता पैटर्न पर, दूसरा प्रौद्योगिकी पर और तीसरा सुरक्षा व विदेश नीति पर था.

बीते महीने हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. मोदी कैबिनेट ने एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव कोमंजूरी दी थी. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट पर मीटिंग में लंबी चर्चा हुई थी. इसके बाद सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

गृह मंत्री अमित शाह ने किया था ये ऐलान

गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक देश एक चुनाव को लेकर ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार अपने इसी कार्यकाल में एक देश एक चुनाव को लागू करेगी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने मेनिफेस्टो में भी एक देश एक चुनाव के वादे को जगह दी थी.

सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली बड़ी बैठक

मंत्रिमंडल की इस बैठक से पहले अगस्त में भी कई बड़ी बैठकें हुई थीं. प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ करीब 6 घंटे तक बैठक की थी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की ये पहली सबसे बड़ी बैठक थी. इसमें झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा को तोहफा देने की घोषणा की गई थी. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग मीटिंग भी की थी.

ये खबर भी पढ़ें

सूरत में नवरात्रि उत्सव के दौरान नाबालिग से गैंगरेप, बदमाशों को देख पीड़िता को छोड़कर भाग गया उसका दोस्त

Advertisements
Advertisement