‘ये शुरुआती जांच… अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाल सकते’, एअर इंडिया प्लेन हादसे पर AAIB की रिपोर्ट पर बोले नागरिक उड्डयन मंत्री

Ram Mohan Naidu on Air India Plane crash AAIB report: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून, 2025 को हुए प्लेन हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि ये रिपोर्ट केवल प्रारंभिक है. अंतिम निष्कर्ष आने तक कोई भी जल्दबाजी में निष्कर्ष न निकाले.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्या कहा?

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, ‘मैं एएआईबी के काम की सराहना करता हूं. यह एक चुनौतीपूर्ण काम था, और जांच पूरी तरह भारत में ही हुई है. यह पारदर्शी, पेशेवर और परिपक्व जांच है.’

उन्होंने कहा कि यह फाइनल रिपोर्ट नहीं है, इसलिए कोई निष्कर्ष निकालने से बचना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय मानकों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह जांच हुई है. मंत्रालय भी इस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है, लेकिन अंतिम टिप्पणी फाइनल रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी.

नागरिक राज्य उड्डयन मंत्री ने क्या कहा?

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहन ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद एएआईबी और अन्य एजेंसियों की टीम ने मौके पर तेजी से काम किया और उसी दिन ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया.

अब भारत में ही होती है ब्लैक बॉक्स की जांच

नागरिक राज्य उड्डयन मंत्री ने बताया कि अब भारत में ही ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने और डेटा निकालने की सुविधाएं उपलब्ध हैं. पहले किसी विमान या हेलिकॉप्टर के हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए विदेश भेजा जाता था, लेकिन अब भारत में ही आधुनिक लैब तैयार हो चुकी हैं, जहां इसकी पूर्ण तकनीकी जांच संभव है.

रिपोर्ट है प्रारंभिक, अंतिम निष्कर्ष अभी नहीं

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो रिपोर्ट अब तक पेश की गई है, वह सिर्फ एक प्रारंभिक रिपोर्ट है, न कि अंतिम निष्कर्ष. नागरिक राज्य उड्डयन मंत्री ने कहा, ‘यह एक ऑटोनॉमस अथॉरिटी है जो बिना किसी हस्तक्षेप के काम करती है. अभी जांच प्रक्रिया चल रही है, इसलिए किसी भी अंतिम निष्कर्ष पर पहुँचना या टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी’.

Advertisements