Vayam Bharat

‘हम आपको अंदर नहीं ले जा सकते…’, बॉर्डर पर बांग्लादेश से आए लोगों को समझाते दिखा BSF का जवान

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भारत आने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेश नागरिक और हिंदू कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर एकत्र हो गए हैं. सभी लोग फिलहाल बांग्लादेश के हिस्से में पड़ने वाले क्षेत्र में खड़े हुए हैं. बॉर्डर पर कंटीले तारों की बाड़ लगी हुई है. सीमा पर भारी संख्या में BSF की तैनाती की गई है.

Advertisement

बॉर्डर पर एकत्र हुए बांग्लादेशी नागरिकों को संबोधित करते हुए बीएसएफ के जवान ने कहा कि अगर आप सभी बांग्ला भाषा समझते हैं तो मैं जो बोल रहा हूं वो आप ध्यान से सुनें. हमें पता है कि आप लोग जिस समस्या से जूझ रहे हैं. सभी उस समस्या को समझते हैं. आप लोग यहां आए हैं. ये विमर्श का विषय है. ऐसे समस्या का समाधान नहीं होता. हम लोग अपनी मर्ज़ी से आपको अंदर नहीं ले जा सकते और अगर आप लोग इस तरह से शोर मचाएंगे तो हमारी बात नहीं समझ पाएंगे.

बीएसएफ के जवान ने बांग्लादेशी नागरिकों को समझाते हुए कहा कि हमारे यहां बड़े अफ़सर भी आए हुए हैं और उनकी ओर से मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एक दिन में इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. हमारे बड़े अफ़सरों ने आपके अफ़सरों से बातचीत की है और उनकी ओर से यानी आपके अफ़सरों की ओर मैसेज आया है कि वो इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप लोग आज वापस जाएं.

कूचबिहार से बॉर्डर की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें दिखाई दे रहा है कि बांग्लादेशी नागरिक कंटीले तारों के दूसरी ओर खड़े हुए हैं. बॉर्डर के उस पार एक नदी बह रही हैं, लोग गर्दन तक नदी में खड़े हुए हैं. सभी लोग इस इंतजार में खड़े हैं.

वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता मिलिंद देवड़ा ने X पर एक पोस्ट किया कि BSF के अधिकारी बांग्लादेशियों को लाउड स्पीकर का इस्तेमाल कर ये समझा रहे हैं कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश नहीं कर सकते. इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. मिलिंद ने कहा कि ये वीडियो एक साथ दिल दहला देने वाला, प्रेरणादायक और आश्वस्त करने वाला है. उन्होंने कहा कि हताशा देखकर दिल दहल जाता है. अधिकारी का शांत स्वभाव देखकर प्रेरणा मिलती है और यह जानकर आश्वासन मिलता है कि सरकार भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisements