महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस के बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार बहुप्रतीक्षित एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक महायुति के तीनों नेता यानी देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम चेहरे पर मुहर लगने की प्रबल संभावना है.
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने एनसीपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि हम हर राज्य में कैसे आगे बढ़ सकते हैं, स्थानीय निकायों में कैसे सत्ता में आ सकते हैं, महिलाओं और युवाओं को कैसे सशक्त बना सकते हैं. लोकसभा के दौरान हमें ज़्यादा समर्थन नहीं मिला, लेकिन हमने उम्मीद नहीं खोई और विधानसभा में मज़बूत प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत की.
ईवीएम पर विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “जब उन्हें लोकसभा में ज्यादा सीटें मिलीं, तो ईवीएम उनके लिए ठीक थीं. विधानसभा चुनावों में परिणाम अलग होते हैं और इसलिए वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं. वे पंजाब, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में विपक्षी दल सत्ता में आए.”
#WATCH | Delhi | NCP chief Ajit Pawar says, "In the parliament election, EVM was fine because the result was in their (Maha Vikas Aghadi) favour. In assembly elections, the result is different and hence they are blaming the EVM…"
Ajit Pawar says, "Our party was a national… pic.twitter.com/f3F4u1wDIa
— ANI (@ANI) November 28, 2024
अपनी NCP के लिए राष्ट्रीय दर्जा चाह रहे अजित पवार
अजित पवार की नजरें अब एनसीपी के लिए ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा पाने पर भी टिकी हैं. उन्होंने अपने गुट के लिए राष्ट्रीय दर्जा हासिल करने की इच्छा को व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी थी – इसके लिए हमें अब और काम करने की जरूरत है, हम लड़ेंगे और हम सफलता हासिल करेंगे. असली नकली (एनसीपी) का कोई सवाल नहीं है. सबको चुनाव आयोग ने सिंबल दिया है.”
‘चुनाव से पहले सीएम पर चर्चा नहीं हुई थी’
सीएम कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने चुनाव से पहले कभी इस बात पर चर्चा नहीं की कि सीएम कौन होगा. हमारी पहली प्राथमिकता सत्ता में आना था. हमने पहले सीएम के नाम पर चर्चा नहीं की क्योंकि पहले ही देखा जा चुका है कि इससे हमारी चुनावी संभावनाओं को नुकसान हो सकता है. अब मैं बीजेपी नेतृत्व से मिलूंगा और फिर हम फैसला करेंगे.
महाराष्ट्र के सीएम पर सस्पेंस जारी
महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा, इस पर सस्पेंस जारी है, लेकिन तीनों पार्टियों ने एकजुटता दिखाई है और इस मामले पर चुप्पी साधे रखी है. जहां बीजेपी को मुख्यमंत्री पद मिलने की संभावना है, वहीं इसके दो अन्य सहयोगियों को दो डिप्टी पद दिए जाने की उम्मीद है, जो पहले से चले आ रहे फॉर्मूले को जारी रखेगा. एकनाथ शिंदे द्वारा बुधवार को दिए गए बयान से बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने की संभावना प्रबल हो गई है. शिंदे ने कहा था कि उन्हें बीजेपी का सीएम मंजूर है और बीजेपी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा उन्हें मंजूर होगा.