Vayam Bharat

हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते, श्रीराम के वंशजों से मांगते हैं वोट’, बोले यूपी के मंत्री बृजेश सिंह

अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार में लोक निर्माण विभाग में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने विवादित ही नहीं बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने साफ तौर पर मंच से कहा कि 2014 के बाद से भाजपा के जिन लोगों ने जीत हासिल की है, उसमें जितना योगदान कार्यकर्ताओं का है उतना ही आशीर्वाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का है. यही नहीं इसके आगे उन्होंने विवादित और बड़ा बयान देते हुए कहा की वोट मांगने के लिए हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते, बल्कि हम वोट श्री राम के वंशजों से मांगते हैं.

Advertisement

‘यह भारत है, हम भरतवंशी हैं’

कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जिस-जिस ने भी विजय प्राप्त की हम डंके की चोट पर कहते हैं, हमें जीताने में जितना योगदान संगठन का है उतना ही आशीर्वाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भी है. भगवान राम का वंशज होने के नाते, भगवान राम के कुल वंश में जन्म लेने के नाते, जब अभय भाई और वेद प्रकाश जी विधानसभा में खड़े होकर कुछ बोलते हैं तो इस देश के कुछ बाबर के संतानों को कुछ अटपटा लगता है. लेकिन हम छाती ठोक कर कहते हैं, यह भारत है, हम भरतवंशी हैं, हम भगवान राम के वंशज हैं.

उन्होंने कहा, यह देश आराध्य भगवान राम का है. यह देश आराध्य भगवान कृष्ण का है. इस देश के अंदर रहने वाला प्रत्येक नागरिक भगवान राम का आराध्या रहेगा. हम बाबर की औलादे नहीं हैं, जो हम बाबर की औलाद के पैर छूने के लिए वोट की मांग करें, हम वोट भी मांगते हैं तो भगवान राम के वंशजों से ही मांगते हैं.

यह भारत है, हम भरतवंशी हैं’

कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जिस-जिस ने भी विजय प्राप्त की हम डंके की चोट पर कहते हैं, हमें जीताने में जितना योगदान संगठन का है उतना ही आशीर्वाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भी है. भगवान राम का वंशज होने के नाते, भगवान राम के कुल वंश में जन्म लेने के नाते, जब अभय भाई और वेद प्रकाश जी विधानसभा में खड़े होकर कुछ बोलते हैं तो इस देश के कुछ बाबर के संतानों को कुछ अटपटा लगता है. लेकिन हम छाती ठोक कर कहते हैं, यह भारत है, हम भरतवंशी हैं, हम भगवान राम के वंशज हैं.

उन्होंने कहा, यह देश आराध्य भगवान राम का है. यह देश आराध्य भगवान कृष्ण का है. इस देश के अंदर रहने वाला प्रत्येक नागरिक भगवान राम का आराध्या रहेगा. हम बाबर की औलादे नहीं हैं, जो हम बाबर की औलाद के पैर छूने के लिए वोट की मांग करें, हम वोट भी मांगते हैं तो भगवान राम के वंशजों से ही मांगते हैं.

कुंवर बृजेश सिंह ने कहा, 2017 का चुनाव चल रहा था. वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री उस समय के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मेरे विधानसभा चुनाव में सभा की. मैंने उस सभा में सामने बैठी जनता से कहा कि भारत माता के नारे की आवाज तेज होनी चाहिए, यह आवाज देवबंद से निकले और भारत की सीमा को पार करके पाकिस्तान में बैठे हुक्मरानों के महलों तक घुसे, तब हम कहेंगे भारत में भारत माता की रक्षा करने वालों के राज्य का उदय हो चुका है.

मुझपर केस दर्ज हुआ

उन्होंने कहा, नहीं मालूम चुनाव आयोग ने इसे क्यों अन्यथा ले लिया. अगले दिन अखबार में खबर छपी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर बृजेश सिंह पर भारत माता की जय का नारा लगाने को लेकर मुकदमा दर्ज हो गया. शायद मेरे विपक्षियों को लगा होगा हमारा काम हो गया, लेकिन मैं उन परिवार में जन्मा हूं जिस परिवार के दो-दो लोगों ने भारत की आजादी की लड़ाई में अपने प्राण दे दिए थे. मैंने अगले दिन फिर बड़ी सभा में कहा, अगर भारत माता का नारा लगाने में एक-एक लाख मुकदमे लगे तो भी मैं मुकदमे लगवाऊंगा, लेकिन मैं भारत माता की जय का नारा ऐसे ही लगाता रहूंगा.

Advertisements