उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. वहीं एनडीए के सहयोगी निषाद पार्टी ने भाजपा से नाराजगी की खबरों के बीच बड़ा बयान दिया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पार्टी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को खुले मन से समर्थन करेगी.
संजय निषाद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हम उपचुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि हमें सीट नहीं जीत चाहिए. दो सीटें नहीं मिलने पर संजय निषाद ने कहा कि कभी-कभी परिस्तिथियों के हिसाब से काम करना पड़ता है.
सीट नहीं, जीत चाहिए- निषाद
संजय निषाद ने कहा, ‘मेरी हमेशा एक विचारधारा रही है कि हमें हमें सीट नहीं जीत चाहिए और हम उस जीत के सहारे में समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं. उस जीत की देन रही है कि 2017 में मैं चुनाव लड़ा था और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा-बसपा को हटना पड़ा, जो कि एक इतिहास था. इसके बाद आपने 2018, 19 फिर 2024 और 24 में भी ऐतिहासिक जीत आपने देखी.’
उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज हमें इस उपचुनाव में जीत चाहिए.हम खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि हमें लेकर विपक्ष के लोग भी ट्वीट कर रहे हैं. कभी देश की बड़ी पार्टी रही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में आज वो भी कह रही है कि हमें जीत चाहिए, सीट नहीं. मैं तो निषादराज का वंशज हूं. हम जीत के लिए आए हैं. मेरी दिल्ली में बैठक हुई, फिर यहां बैठक हुई.. बधाई दूंगा राष्ट्रीय अध्यक्ष को, उनको मैंने याद दिलाया कि जैसे उच्च वर्ग के वंचित लोगों को 10 परसेंट आरक्षण दिया, वैस ही हम सताए हुए लोग हैं पिछली सरकारों, अंग्रेजों और मुगलों के, पिछली सरकार ने हमें OBC मे डालकर अन्याय किया है. मैंने कहा कि इनकी भी आऱक्षण की व्यवस्था की जाए उत्तर प्रदेश के गजट में डालकर.’
खुले मन से करते हैं बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन
बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का जिक्र करते हुए संजय निषाद ने कहा, ‘योगी जी न्याय के लिए हमेशा आवाज उठाते हैं. हम खुले मन से भाजपा का समर्थन करते हैं. निषाद समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं.हमारे एक-एक कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे… वो केवल कमल नहीं है, बल्कि भोजन भरी थाली भी है. ये देखकर हमारे कार्यकर्ता बटन दबाएंगे और अपनी समस्याओं का समाधान कराएंगे. उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बने ये हमारा मिशन है.’
‘आपने उपचुनाव में दो सीटें मांगी थी, नहीं मिली’, इस सवाल के जवाब में संजय निषाद ने कहा, ‘डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी जो हमारी आवाज को समय-समय पर दिल्ली पहुंचाते रहे हैं उनको धन्यवाद देता हूं.समाज और देश के हित के लिए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं इसलिए हमने तय किया कि सीट नहीं जीत चाहिए.’