दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग का शूटर योगेश गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली में 12 सितंबर को जिम संचालक नादिर शाह की हत्या हुई थी, जिसमें योगेश मुख्य शूटर था. गिरफ्तारी के बाद योगेश ने कैमरे के सामने कई खुलासे किए. योगेश ने कैमरे पर कैसे टारगेट की तलाश की जाती है, कैसे जेल से बातचीत हो जाती है सारा खुलासा किया. मुंबई में बाबा सिद्दीकी के मर्डर से ठीक एक महीने पहले योगेश ने अपने साथी के साथ दिल्ली में नादिर शाह का GK के इलाके में मर्डर किया था.
कैमरे पर योगेश ने कहा कि पैसे के लिए काम नहीं होता. हम सबके बीच बहुत बड़ा भाईचारा है, भाईचारे में काम होता है. उसने बताया कि टारगेट की जानकारी निकाली जाती है. हमारा गैंग बहुत बड़ा है. लारेंस बिश्नोई के इशारे पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा ने मर्डर करवाया था. तिहाड़ में जब लारेंस बिश्नोई बंद था तब हाशिम बाबा के ही फोन का इस्तेमाल करता था.
योगेश ने कैमरे पर कहा कि बाबा सिद्दीकी अच्छे आदमी नहीं थे. उन पर मकोका का केस लगा हुआ है. उसने कहा कि जब कोई बीच में आएगा तो कुछ न कुछ तो होगा. योगेश ने कहा कि उनके दाऊद से लिंक थे. शूटर ने बताया कि उसे बदायूं से पकड़ा गया और मथुरा में एनकाउंटर किया गया.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर को जिम संचालक की हत्या हुई थी. पुलिस ऑपरेशन के दौरान शूटर योगेश के पैर में गोली है. मथुरा हाईवे पर पुलिस टीम के साथ शूटर योगेश का एनकाउंटर हुआ.
बताया जाता है कि योगेश लॉरेन्स विश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का एक्टिव शूटर है. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की पुलिस योगेश को तलाश रही थी. इस बीच बुधवार रात वह एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया.