‘हमारे पास बंदूक नहीं’… डंडा लेकर पहुंच गई UP पुलिस, सामने हो रही थी फायरिंग; लोग बोले- गजब हाल

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से जमीन विवाद में गाली-गलौज, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना के जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस दौरान वीडियो बनाती रही. पीड़ितों ने जब पुलिस से मदद मांगी तो पुलिसकर्मी बोले हमारे पास हथियार नहीं हैं. इस दौरान पीड़ित जमीन मालिक के ड्राइवर को दबंगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

औरैया में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है. जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया और फिर वह मौके से फरार हो गए. पीड़ित जमीन के मालिक विनोद यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने यह जमीन जून 2024 में खरीदी थी और 1 जुलाई 2025 को इसका दाखिल खारिज भी हो चुका है. जिला प्रशासन की मदद से हम लोग इस जमीन पर काबिज हो पाए.

मिशन समाधान के तहत आई राजस्व और पुलिस की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर जमीन पर हम लोगों को कब्जा दिलाया. गुरुवार सुबह हम लोग जमीन पर धान रोपने आए थे. इस दौरान डायल 112 भी आ चुकी थी. हम लोग आपस में बात कर रहे थे कि तभी दबंगों ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने ताबड़तोड़ कई राउंड भी गोलियां चलाई.

‘पुलिस ने नहीं की मदद’

मौके पर मौजूद गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले. मौजूद डायल 112 के पुलिसकर्मियों से जब मदद मांगी तो उन्होंने बताया कि हमारे पास हथियार नहीं है. हम नहीं पकड़ पाएंगे. यह कहकर पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे. घटना के दौरान दबंगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करके शीशे तोड़ दिए गए. घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया गया कि समाधान दिवस में 12 जुलाई को एक जमीन पर कब्जा दिलाया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन

गुरुवार को जमीन पर धान रोपण किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर अचानक वाहन चालक के साथ मारपीट करके उसे घायल कर दिया. इस दौरान उन्होंने दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग भी की. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें का गठन किया गया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

Advertisements