‘हमारे पास नही हैं स्मार्टफोन, नहीं देख पाते हैं कब आएगी ट्रेन’, 23 कुलियों की गुहार पर विधायक ने दिलाये फोन

वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हो रहे श्रद्धालुओं को विदा करने पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन शनिवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भावुक क्षणों के साक्षी बने। स्टेशन पर कुलियों ने अपनी दशकों पुरानी समस्याएं उनके सामने रखीं, जिन पर विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महज आधे घंटे में समाधान कर तालियों की गूंज बटोरी।

 

Advertisements