श्योपुर : महिला समूह से ठगी करने का मामला सामने आया है. व्यवसाय शुरू करने के लिए महिला समूह का गठन कर अज्ञात लोगों ने बैंक कर्मियों से मिली भगत कर करीब 2 करोड़ रुपए की फर्जी राशि निकाल ली. इस मामले का खुलासा जब हुआ तब बैंक से समूह की महिलाओं को राशि अदा करने का नोटिस प्राप्त हुआ.
महिलाएं और परिजन दंग रह गए उन्होंने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की पंरतु उनकी सुनवाई नहीं हुई. समूह की महिलाओं ने विजयपुर पहुंचे कलेक्टर अर्पित वर्मा का घेराव कर दिया.यह हालात देख स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूल गए.उन्होंने धरना कर रही महिलाओं को समझाया और कलेक्टर अर्पित वर्मा ने उन्हें 8 दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि जब उनके पास बैंक से नोटिस प्राप्त हुआ तब उन्होंने मामले की जानकारी बैंक से ली समूह की महिलाओं का करीब 2 करोड़ रुपए निकाल लिया गया है. और जब इसका विरोध किया तो पता चला कि जिन्होंने समूह के नाम पर ठगी की उन ठगों ने बैंक में पहुंचकर दो से चार लोगों का पैसा भी भर दिया है। अब महिला उनके साथ हुई ठगी को लेकर न्याय के लिए इधर उधर भटक रही है.
महिला बोली समूह बनाकर दो करोड़ रुपए की ठगी की
समूह की महिला मीरा निवासी गोहर का आरोप है कि किसी ने फर्जी समूह बना लिया. और पैसे निकाल लिए और हमे इसकी जानकारी तक नहीं है.समूह की महिलाओं के करीब 2 करोड़ रुपए निकाले गए हैं. कलेक्टर अर्पित वर्मा ने हमे 8 दिन का आश्वाशन दिया है खातों की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.महिला मीरा बाई का कहना है कि जिसने यह काम किया है उसके विरुद्ध कार्रवाई कर बह पैसा यथावत बैंक में जाना चाहिहै.
कांग्रेस नेता मंजू आदिवासी का आरोप है कि समूह की महिलाओं के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके फिंगर लगाकर क्योंकि समूह की महिलाएं अनपढ़ हैं जानती कुछ है नहीं कलेक्टर अर्पित वर्मा से मांग की है कि जो भी फर्जीवाड़ा महिलाओं के साथ हुई है उसकी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.
समूह की महिलाओं के परिजन बोले कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करेंगे
गोहर निवासी हरिसिंह का आरोप है कि फर्जी समूह बनाकर पैसा निकाला गया है. हमे पैसे की जानकारी नहीं है जब बैंक से नोटिस मिला है तब इस मामले की जानकारी मिली है.
संजू जाटव ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे गांव में 32समूह बनाकर फर्जीवाडा कर करीब दो करोड़ रुपए निकाले गए हैं.जब एक समूह की महिला को नोटिस आया तब सभी समूह की महिलाओं ने बैंक पहुंचकर जांच कराई तो खुलासा हुआ कि समूह की महिलाओं पर करीब 2 करोड़ रुपए का लोन लिया गया है.
यह समूह कब बना कैसे बना कोई पता नहीं है. कुछ लोगों ने पहले शिकायत की करीब 4 समूहों में पैसे भी भरे जा चुके है. महिलाएं बहुत परेशान हैं.इनकी सुनवाई होनी चाहिए कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जांच कर 8 दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.
इस संबंध में विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा को कई बार कॉल कर मामले की जानकारी लेनी चाही पंरतु उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया.