ठहरे पानी में नहीं मारते कंकड़, मोड़ देते हैं बहती तेज धारा… पीएम मोदी ने बताया भारत का सामर्थ्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को भारत में निर्मित पहले मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप को लेकर बड़ी घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 के अंत तक पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत धारा को भी मोड़ने की ताकत रखता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम ठहरे हुए पानी में कंकड़ फेंकने वाले लोग नहीं हैं. हम तेज बहती धारा को भी मोड़ने की ताकत रखते हैं. भारत अब समय की धारा को भी दिशा देने की क्षमता रखता है.

पीएम मोदी ने इस बात से साफ संदेश दिया कि देश अब किस तरह से पहले के मुकाबले आगे बढ़ रहा है. पिछले 11 सालों में हुए बदलावों की तरफ पीएम मोदी ने इशारा किया. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले समय की योजनाएं जो चल रही हैं. उन पर भी चर्चा की. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने नए सेक्टरों से आगे आने की अपील भी की है.

भारत कर रहा बड़ा माइलस्टोन हासिल- पीएम

पीएम ने कहा- भारत अब एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने जा रहा है. देश जल्द ही 100 देशों को इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) निर्यात करेगा. भारत की प्रगति का आधार रिसर्च और इनोवेशन है. उन्होंने कहा बाहर (विदेश) से खरीदी गई रिसर्च सिर्फ जीने भर के लिए काफी है, लेकिन भारत की बड़ी आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकती हैं. केंद्र सरकार ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए लगातार नीतियां और नए प्लेटफॉर्म बनाए हैं.

कोविड के बाद भी भारत आर्थिक बुनियाद मजबूत

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद, भारत ने अपनी आर्थिक बुनियाद को मजबूत रखा है. उन्होंने बताया कि राजकोषीय घाटा 4.4 प्रतिशत तक नीचे आने का अनुमान है. अर्थव्यवस्था ने शानदार वापसी की है. हम मेड इन इंडिया 6G पर तेजी से काम कर रहे हैं.

पीएम ने यह भी कहा कि भारत छोटे-मोटे बदलावों के बजाय क्वांटम जंप के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत ने पिछले 11 सालों में 60 से ज्यादा अंतरिक्ष मिशन पूरे किए हैं. गगनयान मिशन की तैयारी चल रही है, जो भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा.

Advertisements
Advertisement