मध्य प्रदेश के शिवपुरी में घर से भागकर शादी करने के बाद प्रेमी जोड़े ने थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. थाने पहुंचे प्रेमी जोड़े ने बताया कि हम दोनों लव मैरिज की है, जो हमारे घर वालों को मंजूर नहीं है. वह हमें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. इसलिए हमें पुलिस की सुरक्षा सुरक्षा चाहिए ताकि हम आराम से अपना जीवन यापन कर सकें. प्रेमी जोड़े ने आर्य समाज के मंदिर में पूरी विधिवत तरीके से शादी की है.
शिवपुरी जिले के बैराढ़ कस्बे की रहने वाली कल्पना (19) ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली है. कल्पना अपने घर से 19 मार्च को प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. कल्पना ने अपनी प्रेमी काशीराम के साथ आर्य समाज मंदिर ग्वालियर में शादी की है. साथ ही एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है. रविवार को नवविवाहित जोड़े ने बैराड़ थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
प्रेमी जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार
उनका कहना है कि परिवार वाले उनकी लव मैरिज के खिलाफ है और यही वजह है कि उन्हें सुरक्षा दी जाना जरूरी है. पुलिस थाने पहुंचा यह प्रेमी युगल आपबीती बताते हुए बोला कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमने घर से भाग कर शादी भी कर ली है, लेकिन हमारी यह शादी परिवार वालों को मंजूर नहीं है और अब वह हमें जान से मार देना चाहते हैं. इसी तरह की धमकियां हमें मिल रही हैं.
जान से मारने की मिल रही धमकियां’
काशीराम ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमने विधिवत तरीके शादी कर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली है. इसके बाद भी कल्पना के परिवार वाले हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. यहीं कारण है कि हम दोनों ने थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है.