Left Banner
Right Banner

हमें इसके बारे में जानकारी ही नहीं थी… राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में आए लोगों ने कहा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. इस बीच हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. पटना में आयोजित कांग्रेस के ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में आए लोगों का कहना था कि उन्हें इस आयोजन के बारे में जानकारी ही नहीं थी. उन लोगों से कहा गया था कि उनकी जाति के नेता के बारे में राहुल गांधी बातें करेंगे. इसी कार्यक्रम में उनको हिस्सा लेना है, इसलिए चले आए.

पिछले चार महीने में तीसरी बार बिहार के दौरे पर आए राहुल गांधी के लिए पटना में सोमवार को संविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश कांग्रेस के साथ ही पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे. राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राहुल गांधी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे थे.

यह संविधान सुरक्षा सम्मेलन क्या होता है?

हालांकि, राहुल पहले बेगूसराय गए और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी व कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल हुए. उस पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत की. इसी सम्मेलन में आए कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि यह संविधान सुरक्षा सम्मेलन क्या होता है? उनका यह कहना था कि उन लोगों से यह कहा गया था कि उनकी जाति के नेता के बारे में राहुल गांधी बातें करेंगे, इसलिए हम लोग चले आए.

महागठबंधन की सरकार बने तो ज्यादा बेहतर

उनका यह कहना यह भी कहना था कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बने तो ज्यादा बेहतर है क्योंकि सीएम नीतीश कुमार में अब पुरानी बात नहीं है. उन्होंने इस बात को जरूर स्वीकार किया कि सीएम नीतीश कुमार का पहला कार्यकाल बहुत अच्छा था लेकिन अब महागठबंधन की सरकार बननी चाहिए. उन्होंने सीएम पद के लिए भी तेजस्वी यादव के चेहरे का समर्थन किया. इन सभी समर्थकों का यह भी कहना था कि आज पिछड़ा समाज में जितनी भी जागृति आई है, इसमें सबसे बड़ा योगदान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रहा है.

Advertisements
Advertisement