बरेली विशारतगंज थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर अपनी 6 महीने की मासूम बेटी को 80 हजार रुपए में बेचने की कोशिश का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
पीड़िता रतिना पत्नी जयप्रकाश ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया की बेटी का जन्म के बाद उसके ससुराल वालों का रवैया बदल गया अगर बेटा होता तो रख लेते बेटी को बेच देंगे अच्छा दाम मिल जाएगा ऐसा कहकर पूरे परिवार ने बच्ची की बोली लगनी शुरू कर दी. पीड़िता के मुताबिक ससुराल वालों ने बदायूं की एक महिला से अस्सी हजार में बच्ची को बेचने की डील तय कर ली थी जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो इसको लातों घुसो से मारा और खाना नहीं दिया और बार-बार धमकी दी गई या तो बेटी को बेचों या दहेज लेकर आओ. दहेज के नाम पर पीड़िता से चार लाख नगद एक भैंस और एक स्कूटी मांग की गई. मना करने पर पीडिया को कहा गया कि अपनी मनहूस सूरत मत दिखा तेरे बाप ने हमें शादी में कुछ नहीं दिया अब मांग पूरी कर वरना बेटी समेत घर से निकल जा.
पीड़िता ने बताया कि सात सितंबर 2025 की सुबह ग्यारह बजे उसे और उसकी छह महीने की बेटी को धक्के मार कर मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता अब अपने मायके में रह रही है इस मामले महिला ने थाना विशारतगंज में पति जयप्रकाश, ससुर सुखलाल, सास मीना समेत सात लोगों के. खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.