BRICS समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के शहर कजान पहुंच चुके हैं. कजान पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. रूस के नागरिकों ने उनके सम्मान में कृष्ण भजन गाया. इसके साथ ही भारतीय नृत्य पेश किया. पीएम मोदी से भारतीय प्रवासियों ने मुलाकात भी की. इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.
द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कजान के साथ भारत के ऐतिहासिक रिश्ते हैं. कजान आना सौभाग्य की बात है. तीन महीने में दो बार रूस आना हमारे करीबी संबंधों को दर्शाता है. पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए बधाई. 15 साल में ब्रिक्स ने अलग पहचान बनाई है. कई देश इससे जुड़ना चाहते हैं. मैं कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए पीएम ने कहा, रूस-यूक्रेन संघर्ष के मामले पर मैं लगातार आपके संपर्क में रहा हूं. जैसा कि मैंने पहले कहा है कि हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. हम शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं. हमारे प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं. आने वाले समय में भारत हर संभव सहयोग के लिए तैयार है.
Kazan: Prime Minister Narendra Modi says "We have been in constant communication regarding the ongoing conflict between Russia and Ukraine. We believe that the issue should be resolved peacefully, and we support the restoration of peace and stability. All efforts must prioritize… pic.twitter.com/LK7kuBYNik
— IANS (@ians_india) October 22, 2024
द्विपक्षीय बैठक में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, इंटरगवर्नमेंटल कमीशन की अगली बैठक 12 दिसंबर को दिल्ली में होनी है. हमारी परियोजनाएं लगातार विकसित हो रही हैं. आपने कजान में वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला लिया है, इसका हम स्वागत करते हैं. हमारे सहयोग को भारत की नीतियों से लाभ मिलेगा. आप और आपका प्रतिनिधिमंडल रूस आया, इसके हमें बहुत खुशी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन की बात सुनकर लगाए ठहाके: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात के दौरान जब राष्ट्रपति पुतिन ने यह कहा कि हमारे संबंध इतने घनिष्ठ हैं कि मेरी बातों को समझने के लिए आपको ट्रांसलेशन की भी जरूरत नहीं है. इस पर पीएम मोदी खुलकर हंसते दिखे.
#WATCH | Kazan, Russia: "We have such a relationship that I felt that you do not need any translation" said Russian President Vladimir Putin at the bilateral meeting with Prime Minister Narendra Modi
(Source: Host Broadcaster via Reuters) pic.twitter.com/Cvq7pMFeGj
— ANI (@ANI) October 22, 2024