उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों को कामयाबी के लिए विजयी हवन कराने के नाम पर ठगी कर ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर से जा रही सेना की टुकड़ी के लिए विजयी हवन यज्ञ करने की बात कह कर एक मंदिर के पुरोहित को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया. उनके अकाउंट से 20 हजार 500 रुपए निकाल लिए. पीड़ित पंडित ने बताया की सेना का अधिकारी बनकर ठगी को अंजाम दिया गया.
डिजिटल युग में साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे है. ऐसा ही एक मामला कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में जाने के लिए सेना का अधिकारी बनकर ठगों ने पुरोहित को 20 हजार की चपत लगा दी. वहीं मीडिया से बात करते हुए कानपुर के पनकी थाना इलाके के रतनपुर के मंदिर में महंत पीड़ित कृष्ण बिहारी शुक्ला ने बताया कि उन्हें 29 अप्रैल को कानपुर कैंट का अधिकारी बताकर फोन किया, जिसमें कॉलर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर से सेना की एक टुकड़ी जाने की बात कही, और कहा कि यह टुकड़ी दुश्मनों का नाश करने जा रही है.
साइबर ठगी का नया तरीका
इसके लिए कानपुर कैंट में रुद्राभिषेक और विजय यज्ञ किया जाना तय हुआ है. पुरोहित को रुद्राभिषेक पूजन के लिए 11 ब्राह्मण के साथ आमंत्रित किया गया. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल कर मिलिट्री के अधिकारी से पुरोहित की बात कराई. इसी दौरान एक कोड पर पूजन का एडवांस रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर 20 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली.
पुरोहित से की 20 हजार 500 रुपए की ठगी
फिलहाल इस पूरी घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर साइबर क्राइम में शिकायत की है. पीड़ित पुरोहित का कहना है कि साइबर ठग लगातार फोन कॉल कर उन्हें वीडियो कॉल करने और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. उधर इस मामले पर डीसीपी क्राइम ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर फोन कॉल की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही ट्रेस किया जाएगा.