Left Banner
Right Banner

“2027 में सरकार बनाना है, 100 दिन में संगठन खड़ा करना है!” अयोध्या में कांग्रेस के सृजन अभियान का शंखनाद

अयोध्या: प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत आज अयोध्या के कमला नेहरू भवन में कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अगुवाई कर रहे महानगर प्रभारी अब्दुल्ला शेर खान का भव्य स्वागत महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्णा गौतम ने फूल-मालाओं से किया।

बैठक में शहर कांग्रेस के विभिन्न फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे. प्रभारी अब्दुल्ला शेर खान ने कहा “हमारा मिशन 100 दिन का है, इस दौरान हमें कांग्रेस का एक ऐसा संगठन खड़ा करना है जो 2027 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का रास्ता तैयार करे.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी नेतृत्व का फोकस अब बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर है. हर प्रकोष्ठ और फ्रंटल को जिम्मेदारी दी गई है कि वह युवा, महिला, किसान और दलित वर्गों को जोड़कर संगठन की रीढ़ को मजबूत करे.

बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, जनसंपर्क अभियान, सदस्यता विस्तार और सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई. प्रभारी शेर खान ने जोश में कहा “अब हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं, जीतने के लिए लड़ेंगे.

Advertisements
Advertisement