हम घाव भरते गए, बैंडेज बाकी था वो भी कर दिया… 12 लाख तक टैक्स छूट पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि बीते 10 साल में इनकम टैक्स को कम करके हमने मिडिल क्लास की बचत को बढ़ाने का काम किया है. 2014 से पहले ऐसे बम गोले फेंके गए, ऐसी गोलियां चलाईं गईं कि देशवासियों का जीवन छलनी कर दिया गया था. हमने ये घाव भरे. पहले 2 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स माफ था और अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता. हमने बीच के कालखंड में भी लगातार ये किया है. घाव भरते गए अब बैंडेज बाकी था वो भी कर दिया.

Advertisement

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में घोटाले न होने से लाखों करोड़ रुपये बचे हैं. पहले आए दिन बात होती थी कि इतने लाख के घोटाले हुए. हमारी सरकार के 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं. ये पैसा देश के लोगों की सेवा में लगा है.

कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों करोड़ रुपये बचे. मगर हमने उन पैसों का उपयोग शीशमहल बनाने में नहीं किया. बल्कि उन पैसों से हमने देश बनाने के लिए किया है. कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है.

पीएम मोदी ने कहा, सरकारी खजाने में जो बचत हुई वो एक बात है. मगर हमने इस पर भी ध्यान रखा है कि लोगों को भी बचत का फायदा मिले. आयुष्मान भारत योजना से देशवासियों के एक लाख 20 करोड़ रुपया बचे हैं. हमारे स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया, क्या-क्या नहीं कहा गया. मैं बता दूं कि हाल के सालों में सरकारी दफ्तरों से जो कबाड़ बेचा गया, उससे 2 हजार 300 करोड़ रुपये मिले, जो देश के खजाने में हैं.

Advertisements