रायपुर: मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जोरदार स्वागत बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने किया. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशभर में दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. राजनांदगांव में भी एक ऐसा ही कार्यक्रम बीजेपी ने रखा है. राजनांदगांव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैलाश विजयवर्गीय आज छत्तीसगढ़ पहुंचे.
”संविधान से खिलवाड़ कांग्रेस ने किया”: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज जिस संविधान की कॉपी को लेकर कांग्रेस के नेता घूम रहे हैं, उस संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम भी कांग्रेस ने किया. विजयवर्गीय ने कहा कि जिस संविधान की कॉपी को लेकर राहुल गांधी और तमाम नेता घूम रहे हैं उस संविधान की कॉपी में क्या रामजी और हनुमान जी का चित्र है ? कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आपातकाल में कांग्रेस ने क्या किया है देश और देश के लोगों के साथ ये हम सभी जानते हैं.
संवैधानिक संस्थाओं की आलोचना संविधान की आलोचना”: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह से विदेशों में जाकर राहुल गांधी भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं वो दुर्भाग्यजनक हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ”हम तो सिर्फ एक ही गांधी जी को जानते हैं जो बकरी का दूध पीते थे गाय को माता मानते थे. ये जो पदयात्रा निकालने वाले लोग हैं क्यो वो सही से गांधी भी लिख लेते हैं. ये कौन से गांधी हैं जो छुट्टी मनाने के लिए थाईलैंड चले जाते हैं”.
वक्फ बोर्ड बोले कैलाश विजयवर्गीय: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वक्फ बोर्ड की सच्चाई अब पूरा देश समझ चुका है. वक्फ बोर्ड के नाम पर कुछ लोग जमीन की खरीद फरोख्त का काम किया करते थे अब ये नहीं चलेगा. मुस्लिम लोग भी इस बात को समझ चुके हैं.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर बरसे: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसक घटनाओं पर कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी को हिंदुओं की तनिक भी चिंता नहीं है. ममता बनर्जी को बस चिंता है तो अपनी कुर्सी की.