हम दलित, मुस्लिम, ब्राह्मण में उलझे रहे… OBC हमें छोड़कर चले गए’, CWC की बैठक में बोले राहुल गांधी 

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो गया. दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की रणनीति और सामाजिक समीकरणों को लेकर अपनी बात रखी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा, ‘हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और इस बीच OBC हमारे साथ से दूर हो गया.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब अल्पसंख्यकों, खासकर मुस्लिम समुदाय की बात करती है, तो उसकी आलोचना होती है, लेकिन इससे डरने की ज़रूरत नहीं है. पार्टी को ऐसे मुद्दे उठाने चाहिए और बिना झिझक अपनी बात रखनी चाहिए.

महात्मा गांधी के जिक्र से खड़गे ने शुरू किया संबोधन

सीडब्ल्यूसी की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन से हुई. कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता के जिक्र से अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि यह साल महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है.

उन्होंने महात्मा गांधी के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल, दादाभाई नैरोजी को भी याद किया और कहा कि गुजरात में जन्मीं इन हस्तियों ने कांग्रेस का नाम दुनियाभर में रोशन किया. ये सभी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे. गांधी जी ने हमें अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा का हथियार दिया.

‘बुनियादी मुद्दों से भटकाया जा रहा ध्यान’

खड़गे ने कहा कि आज सांप्रदायिक विभाजन करके देश के बुनियादी मसलों से ध्यान भटकाया जा रहा है. दूसरी तरफ ऑलिगार्फिक मोनोपॉली देश के संसाधनों पर कब्ज़ा करते हुए शासन को नियंत्रित करने की राह पर हैं. उन्होंने सरदार पटेल की 150वीं जयंती को देशभर में मनाने का ऐलान किया और कहा कि पंडित नेहरू उन्हें (सरदार पटेल को) भारत की एकता का संस्थापक कहते थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरदार पटेल के नेतृत्व में कराची कांग्रेस में मौलिक अधिकारों पर जो प्रस्ताव पारित हुए थे, वह भारतीय संविधान की आत्मा हैं. वह संविधान सभा की महत्वपूर्ण एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई साल से राष्ट्रीय नायकों को लेकर सोची-समझीसाजिश चल रही है.

Advertisements