हिरदेपुर गांव में जल संकट, हाईवे पर एक घंटे तक जाम, प्रशासन ने टैंकर भेजकर मानी मांग

दमोह : जिले के हिरदेपुर गांव में मंगलवार को जल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सुबह करीब 11:30 बजे ग्रामीणों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया.जाम करीब एक घंटे तक चला, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से गांव में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है.इसके पहले भी इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ.आज फिर गर्मी के चलते स्थिति और बिगड़ गई.

सूचना मिलते ही दमयंती नगर तहसीलदार रॉबिन जैन और सागर नाका चौकी प्रभारी एएसआई रमा मिश्रा मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर तुरंत नगर पालिका से पानी के टैंकर मंगवाए और सप्लाई शुरू कराई.

अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही स्थायी समाधान किया जाएगा.तब तक पानी की सप्लाई टैंकरों से जारी रहेगी.आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.

Advertisements
Advertisement