मक्कल नीधि मय्यम (MNM) पार्टी प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि केवल शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है, जिससे हम तानाशाही और सनातन की विचारधारा की जंजीरों को तोड़ सकते हैं. शिक्षा ही एकमात्र हथियार है, जो तानाशाही और सनातन धर्म की बेड़ियां तोड़ सकती है. अपने हाथ में कुछ और मत लो सिर्फ़ शिक्षा लो. इसके बिना हम जीत नहीं सकते, इसलिए हमें शिक्षा को मज़बूती से साथ रहना होगा.
MNM पार्टी प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने आगे कहा, “कुछ और चीजें हाथ में लेने से जीत नहीं मिलेगी. बहुसंख्यक लोग तुम्हें हरा देंगे, इसलिए सभी को मिलकर ज्ञान और एकता का रास्ता चुनना चाहिए.”
कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी- कमल हासन
ये पहली बार नहीं है, जब कमल हासन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने जून में अपनी फिल्म ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है, जिसको लेकर प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत में कमल हासन ने तमिल में कहा, ‘उयिरे उरवे तमिऴे’, जिसका अर्थ है कि मेरी जान और मेरा संबंध तमिल से है. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ अभिनेता अभिनेता शिवराजकुमार, की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं, इसलिए जब मैंने कहा कि मेरी जान और मेरा परिवार तमिल है तो उसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से जन्मी है.
बता दें कि इस बयान के बाद उनकी मूवी को लेकर कड़ा विरोध देखने को मिला था. बेंगलुरु में लोगों ने उनकी फिल्म के पोस्टरों को फाड़ दिया था. हालांकि, इसके बावजूद कमल हासने ने बयान को लेकर माफी मांगने से भी इंकार कर दिया था.