बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने ढाका में अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाते हुए भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रिजवी ने प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों से भारतीय प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की अपील की. बीएनपी नेता रिजवी ने हाल ही में त्रिपुरा की राजधानी में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कथित रूप से की गई तोड़फोड़ और बांग्लादेशी झंडे के अपमान की निंदा करते हुए भारत के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के दौरान रिजवी ने सार्वजनिक तौर पर अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाते हुए लोगों से कहा कि वह भारत से आने वाली चीजों को न खरीदें. रिजवी ने कहा कि, जिन लोगों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ा है, हम उनका कोई भी सामान नहीं लेंगे.
रिजवी ने कहा कि, हमारी माता-बहनें अब भारतीय साड़ी नहीं पहनेंगी. और न ही भारतीय साबुन या टूथपेस्ट इस्तेमाल करेंगी. रिजवी ने आगे कहा कि, हम मिर्च और पपीता भी खुद उगा लेंगे. हमें उनके सामान की जरूरत नहीं है. रिजवी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान दावा करते हुए कहा कि भारत ने बांग्लादेश की संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश की है.
बांग्लादेश आत्मनिर्भर है- रिजवी
रिजवी ने कहा कि बांग्लादेश आत्मनिर्भर है. हमारा देश वह सब उत्पादन कर सकता है जिसकी हमें आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय प्रोडक्ट्स का समर्थन करने के बजाय हमें अपनी अर्थव्यवस्था में निवेश करना चाहिए.
विरोध प्रदर्शन के दौरान रिजवी ने भारतीय नेता और मीडिया पर भी निशाना साधा और गलत खबरों को फैलाने का आरोप लगाया. रिजवी ने कहा कि इन चीजों से दोनों देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ रहा है. रिजवी ने कहा कि बांग्लादेश दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करता है और बदले में अपने लिए भी यही व्यवहार दूसरे देशों से चाहता है. रिजवी ने कहा कि हम कभी भारतीय झंडे का अपमान नहीं करेंगे. लेकिन हम अपने देश के खिलाफ गलत हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे. रिजवी ने कहा कि भारतीय प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट शांतिपूर्वक लेकिन सबसे ताकतवर जवाब है.
रिजवी ने कहा कि बांग्लादेश ने पहले भी उत्पीड़न करने वालों को हराया है. बांग्लादेश किसी भी ताकत के सामने नहीं झुकेगा. चाहे हम दिन में एक ही बार खाना खा पाएं लेकिन उसके बाद भी हम गर्व से खड़े होंगे और आत्मनिर्भर रहेंगे.
अगरतला में क्या हुआ था?
बीते सोमवार को अगरतला में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कथित तौर पर कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया. इस घटना को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने निंदा की और कार्रवाई करने के आदेश दिए. घटना पर पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार के ने पीटीआई को बताया कि ड्यूटी में कथित लापरवाही के लिए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इस घटना को लेकर न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स (एनसीसी) पुलिस स्टेशन में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है. घटना में कथित संलिप्तता के लिए अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कानून के अनुसार कदम उठाएगी.
ये खबर भी पढ़ें
बांग्लादेश ने बंगाल और त्रिपुरा से अपने दो डिप्लोमेट्स वापस बुलाए, जानें क्या है मामला