‘ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी’, पहलगाम हमले पर राजनाथ सिंह का पहला बयान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा और गम का माहौल है. इसी बीच आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की. इसके बाद रक्षामंत्री वायुसेना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमने देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है. इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है, जिसे ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता. ऐसी हरकतों का जवाब इसके ज़िम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में ज़ोरदार तरीक़े से नज़र आएगा. उन्होंने कहा कि आतंकियों को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी. उन्होंने कहा कि साजिश रचने वालों की तह तक जाएंगे, नापाक साजिश रचने वालों को नहीं छोड़ेंगे. हम जोरदार तरीके से जवाब देंगे, किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे.

इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा कि आतंक के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के ख़िलाफ़ एकजुट है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनज़र भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी और उपयुक्त होगा. हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, बल्कि हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं.

Advertisements