बिजनौर: जनपद बिजनौर की नगीना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पारस और उनके भाई धर्मेंद्र पारस को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मोबाइल कॉल के जरिए दी गई, जिसमें कॉल करने वाले ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे विधायक मनोज पारस के मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को ‘सोनू’ बताया और विधायक के साथ-साथ उनके भाई धर्मेंद्र पारस को भी अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। धर्मेंद्र पारस ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
धर्मेंद्र पारस ने बताया कि इससे पहले भी इसी नंबर से उन्हें और उनके भाई को कई बार धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल और मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.