Vayam Bharat

‘हम उससे भी बड़ी नई मूर्ति बनाएंगे’, शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने के मामले पर सियासत जारी है. ऐसे में राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि सिंधुदुर्ग जिले में मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के निर्माण की निगरानी राज्य सरकार ने नहीं, बल्कि भारतीय नौसेना ने की थी, जो एक दिन पहले ढह गई थी. मीडिया से बात करते हुए, फडणवीस ने कहा कि सरकार एक बड़ी मूर्ति स्थापित करेगी, क्योंकि पिछली मूर्ति नौसेना द्वारा बनाई गई थी.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रतिमा के निर्माण की देखरेख राज्य सरकार द्वारा नहीं बल्कि नौसेना द्वारा की जा रही थी. प्रतिमा के निर्माण और स्थापना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण स्थानीय कारकों, जैसे हवा की तेज गति और उपयोग किए गए लोहे की गुणवत्ता को नजरअंदाज कर दिया होगा. फडणवीस ने कहा, समुद्री हवाओं के संपर्क में आने के कारण प्रतिमा में जंग लगने का खतरा अधिक हो गया होगा.

बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में नौसेना दिवस पर सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में किया था, सोमवार दोपहर को ढह गई. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सवाल है कि क्या मूर्ति के निर्माताओं ने इसे बनाने से पहले इन सभी कारकों को समझा था. उन्होंने कहा कि मूर्ति ढहने की घटना की जांच चल रही है. उन्होंने कहा, उसी स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक बड़ी प्रतिमा बनाने का हमारा संकल्प है.

इस घटना को लेकर विपक्षी दलों द्वारा महायुति सरकार पर निशाना साधने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘मूर्ति का गिरना दुखद है, लेकिन विपक्षी दलों का इस पर रुख अप्रिय है. इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं है.’

Advertisements