Vayam Bharat

‘कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसा बना देंगे’, रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है, बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे. बता दें कि रमेश विधूड़ी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये बयान कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिया.

Advertisement

रमेश बिधूड़ी का विवादास्पद बयान वायरल होने के बाद आजतक ने उनसे बात की और पूछा कि क्या आपने ये बयान दिया है कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे?

इस पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव जी ने हेमा मालिनी के गाल की तरह बिहार की सड़कें बनाने को लेकर बयान दिया था, अगर इनको (कांग्रेस) आज इस बयान से दर्द हुआ है तो हेमा जी प्रतिष्ठित हीरोइन रही हैं और फिल्मों के माध्यम से भारत का नाम रोशन किया है, जो समाज का दर्पण होता है. लेकिन लालू जी आज कांग्रेस के साथ गलबहियां कर रहे हैं, अगर वो बयान गलत थे को कांग्रेस उस पर भी बोले. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ‘कांग्रेस के रफ़ूगर पवन खेड़ा एंड कंपनी तलवे चाट कर राजनीति में यहां तक पहुंचे हैं, लोगों की सेवा करके नहीं पहुंचे हैं. दलालियां करके यहां तक पहुंचे हैं, तो पहले वो बोलें कि लालू यादव का बयान गलत है’.

हेमा मालिनी के सामने कहीं नहीं ठहरतीं प्रियंका गांधी: बिधूड़ी

जब रमेश बिधूड़ी से आजतक ने पूछा कि कांग्रेस कह रही है कि ये महिलाओं का अपमान है. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि हेमा मालिनी जी क्या महिला नहीं हैं, कांग्रेस अगर ये पूछ रही है तो कांग्रेस ये पूछे कि हेमा मालिनी और प्रियंका का लेवल बराबर है क्या? प्रियंका जी, हेमा मालिनी के सामने कहीं नहीं ठहरतीं. क्या रमेश बिधूड़ी अपने इस बयान को वापस लेंगे, इस पर खेद प्रकट करेंगे? ये सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता की ओर से फोन कट हो गया.

इसके बाद आजतक ने फिर बिधूड़ी से बात की और पूछा कि क्या वह अपने बयान पर माफी मांगेंगे, इस पर उन्होंने अपने बयान पर माफ़ी मांगने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि सबसे पहले कांग्रेस को हेमा मालिनी से माफ़ी मांगनी चाहिए.

बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस का हमला

रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और बिधूड़ी पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि BJP घोर महिला विरोधी है, रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी को लेकर दिया गया बयान शर्मनाक है. ये बयान महिलाओं के बारे में उनकी कुत्सित मानसिकता दिखाता है, कांग्रेस ने कहा कि जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही BJP का असली चेहरा है. क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, जेपी नड्डा या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे?

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक खुद पीएम हैं, जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं. तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इसके साथ ही कांग्रेस ने मांग की कि इस घटिया सोच के लिए बिधूड़ी को माफ़ी मांगनी चाहिए.

संजय सिंह बोले- ये है BJP का महिला सम्मान

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बिधूड़ी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ये है BJP के प्रत्याशी हैं, इनकी भाषा सुनिए… ये है BJP का महिला सम्मान. क्या ऐसे नेताओं के हाथ में दिल्ली की महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है?

 

Advertisements