नहीं छोड़ेंगे हम आपको… सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर मिली धमकी

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर धमकी मिली है. इसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 7 जुलाई की शाम 7:25 से 7:36 के बीच मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए.

Advertisement

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया के मुखिया ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, इससे पहले भी मुझे धमकियां मिल चुकी हैं, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है. यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो.

Ads

जून में मिली थी जान से मारने की धमकी

बीते महीने भी उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. उसने 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था. इन 10 दिनों में जान से मारने की बात कही थी. दो अलग-अलग नंबर से धमकी दी गई थी. तब उपेंद्र कुशवाहा ने बताया था,शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए.

इसके साथ हीमोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के जरिए कहा गया, अगर राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई.

Advertisements