महाराष्ट्र के पुणे के क्राइम पुलिस कमिश्नर अपराधियों पर बरसते हुए नजर आए. उन्होंने दावा किया कि पुणे में होने वाले अपराध में कमी आ रही है. पुणे में एक महीने में होने वाली हत्याओं में भी कमी आई है, जिसे वह और भी कम करना चाहते हैं. इसके लिए वह लगातार कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह चाचा हो, भाई हो या कोई और हो.
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि वह अपराधियों को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसे उनकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी. अमितेश कुमार ने पुणे पत्रकार संघ की ओर से आयोजित एक टॉक शो में ये बातें कहीं. पुणे में कानून-व्यवस्था के बारे में बोलते हुए अमितेश कुमार ने कहा पुणे में अपराध कम हुआ है. जहां पहले हर महीने औसतन 8.5 हत्याएं होती थीं. वहीं अब हर महीने औसतन 7.2 हत्याएं होती हैं. हम इसको 6.5 करना चाहते हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पिटाई
उन्होंने आगे कहा कि पुणे में हत्या की कोशिशों के मामलों में 34 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन हम अभी भी संतुष्ट नहीं हैं. पिछले कुछ दिनों में वाहन तोड़फोड़ या चेन छीनने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसको देखते हुए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी आपराधिक गिरोह का काम है. हाल ही में शिव जयंती के दौरान एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पिटाई की गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.
22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर अपराध को बढ़ावा देने के आरोप में 20 से 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.अमितेश कुमार ने दावा किया कि शहर में कानून व्यवस्था बरकरार है. उन्होंने ये भी बताया कि पुणे में ज्यादा जरूरतमंद लोगों को नए हथियार के लाइसेंस जारी किए जाएंगे और आपराधिक किस्म का बैकग्राउंड रखने वाले लोगों को लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे.
अब तक 300 लाइसेंस रद्द
कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि अब तक 300 लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं. इसके अलावा, अगर ट्रैफिक पुलिस गुप्त रूप से कार्रवाई कर रही है तो यह भी गलत है. उन्हें चौराहे पर रुकना चाहिए. कहीं आस-पास नहीं. कर्मचारियों को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई है. एक सवाल के जवाब में अमितेश कुमार ने साफतौर पर कहा कि वह फिलहाल राहुल सोलापुरकर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराएंगे.