भीलवाड़ा : करणी सेना जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ठुमिया ने सोशल मिडिया पर विडियो जारी कर कैंपेनिंग शुरू की जिसमें 25 मई को राजपूत समाज से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर थाने का घेराव करने की अपील की है.
Advertisement
यह मामला राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाने क्षेत्र का है. जिसमें राजपूत समाज के महेंद्र सिंह खेरूना पर हुए हमले को तीन माह बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से राजपूत समाज में गहरा रोष व्याप्त है. पुलिस की निष्क्रियता को लेकर करणी सेना और सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त बैठक कर आगामी 25 मई को शक्करगढ़ थाने का घेराव करने का ऐलान किया है.
करणी सेना के वरिष्ठ नेता योगेंद्र सिंह कटार के आदेश पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ठुमिया ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कैंपेनिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने राजपूत समाज से अधिक से अधिक संख्या में शकरगढ़ पहुंचकर थाने का घेराव करने की अपील की है. समाज के नेताओं का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा.
इस मामले में शकरगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. डॉक्टर की रिपोर्ट में पीड़ित के चोट के निशान पाए गए हैं, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर जानकारी मिली है कि दुसरे पक्ष ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर की है.
Advertisements