Vayam Bharat

हम जान की बाजी लगाएंगे, लवकुशनगर को जिला बनाएंगे,सैकड़ों युवा उतरे सड़क पर लगा दिया जाम

छतरपुर : लवकुशनगर को जिला बनाने की मॉंग को लेकर सैकड़ों युवाओं से नगर के पुराने बस स्टेण्ड तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया, और जाम भी लगाया, बता दें करीब दो दशक से अधिक समय से लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग होती चली आ रही है, जिला बनाये जाने को लेकर युवाओ ने पिछले दिनो मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान, गॉव गॉंव में जन चौपाले भी आयोजित कीं.

Advertisement

विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा की यात्रा के दौरान लवकुशनगर मे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को ज्ञापन देकर जिला बनाने की मॉंग की गयी थी,उस दौरान जिला की मांग के समर्थन मे नगर का बाजार भी बंद कर दिया गया था . लेकिन अब तक इस ओर शासन के द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया. लिहाजा युवाओ ने एक बार फिर शनिवार को पुराने बस स्टेण्ड में मुख्य सड़को में जाम लगा दिया, काफ़ी देर तक तक जाम लगा रहा, युवाओ ने लवकुशनगर जिला जरुरी है, जान की बाजी लगा देगे लवकुशनगर जिला बना देंगे, जिला नहीं तो जान नहीं जैसे नारे लगाए, इन नारों से शहर गॅूज उठा .

जाम लगाने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और टीआई ने युवाओ से बातचीत कर जिला बनाने की मांग वरिष्ठ अधिकारियो को पहुंचाने की बात कही  टीआई और तहसीलदार की समझाइस के बाद बाद युवा माने तक जाकर कही जाम खुला.

युवा नेता नितिन रिछारिया ने कहॉं कि अब तक सिर्फ जिला बनाने का आश्वासन मिलता रहा है , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सिजई में जिला बनाने की फाइल महामंडलेश्वर परमांनद महाराज जी द्वारा सौपी गई थी तब भी जिला बनाने का आश्वासन दिया गया था,इसके बाद भी लवकुशनगर को जिला नही बनाया गया, जिला नही बनाया जाता है तो लोग सड़को पर उतरेंगे और आगे और भी बड़े आंदोलन किये जायेगे .

Advertisements