भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने चौथे दिन स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 58 रन बना लिए. भारतीय टीम अब जीत से 135 रन दूर है और उसके 6 विकेट हाथ में हैं.
अब लॉर्ड्स में पांचवें दिन का खेल किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं होगा. पांचवें दिन के खेल से पहले इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भारतीय टीम को चेताया है. ट्रेस्कोथिक ने कहा कि उनकी टीम पांचवें दिन पहले ही घंटे में छह विकेट ले सकती है. ट्रेस्कोथिक ने गेंदबाजों के लिए गेमप्लान भी रिवील किया.
मार्कस ट्रेस्कोथिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘नर्सरी एंड से गेंदबाजी करते समय थोड़ा ज्यादा उछाल मिलता है. जबकि पवेलियन छोर से गेंदबाजी करते वक्त ढलान का फायदा मिलता है, जो गेंद को स्टम्प्स की तरफ अंदर लाने में मदद करता है. उम्मीद है कि पांचवें दिन कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. उम्मीद है गेंद चारों तरफ सीम करेगी और पहले ही घंटे में हम 6 विकेट चटका लेंगे.’
मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि चौथे दिन आखिरी में जो दो विकेट मिले, उससे जीत की उम्मीद जग चुकी है. ट्रेस्कोथिक ने कहा, ‘दिन के आखिर में जो विकेट हमें मिले, उससे उम्मीद जगी है. अब सब कुछ इस बात पर टिका है कि पांचवें दिन का पहला घंटा कैसा रहता है. भारत कितना सकारात्मक होकर खेलता है, हम गेंद से कितने आक्रामक रहते हैं और कितनी जल्दी विकेट निकालते हैं.’
इसके अलावा मार्कस ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की चोट पर भी अपडेट दिया. ट्रेस्कोथिक के मुताबिक बशीर गेंदबाजी के लिए फिट हैं. तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा के शॉट को रोकने की कोशिश में बशीर के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी.
मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा, ‘वह गेंदबाजी के लिए फिट हैं. उन्हें बाहरी चोट लगी है. नियम यह है कि जब भी उनकी जरूरत हो, वह गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं. अगर बीच में गेंदबाजी नहीं करनी हो, तो वो फिर से बाहर भी जा सकते हैं. अगर हमें उनकी जरूरत पड़ी, तो वह गेंदबाजी के लिए तैयार रहेंगे.’