बहाए गए खून के हर एक कतरे का लेंगे हिसाब’, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए PAK पीएम शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी जनता को संबोधित किया. हर बार की तरह एक फिर उन्होंने पाकिस्तान की जनता के सामने झूठ के पुलिंदे बांधे. बौखलाए शहबाज शरीफ ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत को एयरस्ट्राइक के परिणाम भुगतने होंगे. अपनी जनता को खुश करने के लिए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सेना को अपने दुश्मन को घुटने टेकने में सिर्फ कुछ घंटे लगे.

Advertisement

PAK पीएम शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी

शहबाज शरीफ चाहे जितनी भी सफाई पेश करें, लेकिन पूरी दुनिया के सामने ये साबित हो चुका है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाहगार है. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में मारे गए लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने देश की सेना, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है.

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को किया तबाह

भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को टारगेट कर उसे तबाह किया. शहबाज शरीफ ने अपनी जनता को संबोधित करते हुए उन आतंकियों को शहीद बता दिया. पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब सहित कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए एयरस्ट्राइक के बारे में जानकारी दी.

सेना ने इन आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया

भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी, बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावाई नाला में उसके शिविरको निशाना बनाया.

Advertisements