हम जीतेंगे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल का चुनाव… जेपी नड्डा का दावा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि आने वाले दिनों में बीजेपी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बीजेपी ने ओडिशा तक में सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के हर क्षेत्र चाहे वो रेल हो या हाईवे में काम हो रहा है उससे आम देशवासियों का विश्वास हमारी सरकार पर बढ़ा है. नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी ने गरीबी हटाने की बात की लेकिन मोदीजी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी जल्द ही अब नए दफ्तर से संचालित होने वाली है. जेपी नड्डा ने दावा किया कि दिल्ली बीजेपी का दफ्तर बनकर लगभग तैयार हो गया है. उन्होने कहा कि नवरात्रों में यह तैयार हो जाएगा. जेपी नड्डा ने बीजेपी दफ्तर में दिल्ली के तीन जिले (महरौली, बाहरी दिल्ली का जिला और नजफगढ़) साथ ही हरियाणा के झज्झर, सिरसा और कुरुक्षेत्र के नवनिर्मित जिले कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी मौजूद थे.

Ads

11 अशोक रोड से डीडीयू मार्ग का सफर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि एक समय था 11 अशोक रोड का कार्यालय ग्राउंड फ्लोर का ऑफिस जहां पर हम कभी भी मिल लेते थे. आज हम बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता है. 2 से आज 240 हो गए है. 2014 में हमें जो रोशनी की एक चिंगारी मिली. उसी का नतीजा है कि आज 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. सबसे ज्यादा सांसद है. जहां मैं शादी के पहले से जुड़ी हुई हूं. आज हमारा कुनबा काफी बड़ा हो चुका है. ये हमारा परिवार है. वर्षों के संघर्ष के बाद हमारी सरकार बनी है. सबकी मेहनत है कि 27 साल बाद तभी सरकार बनी है.

विकसित भारत के निर्माण में अहम होगी भूमिका

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा कि आज हरियाणा के 3 जिलों के कार्यलय का उद्घाटन किया. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देता हूं. बीजेपी के कार्यलय कंक्रीट या ईट की इमारत नहीं है. बल्कि ये कार्यलय हमारे लिए देश को समृद्ध बनाने के लिए ताना बाना बनाने के लिए है. पहले जब हमारे पास संसाधन कम थे. लेकिन आज हमारे पास सब कुछ है. मोदी जी जो कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित बनेगा. ये कार्यलय विकसित भारत में अहम भूमिका निभाएगा.

Advertisements