सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियार सप्लाई, कुख्यात तस्कर रिजवान पर NSA की बड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियार सप्लाई का आरोपी हथियार तस्कर रिजवान पर एनएसए की कार्रवाई: जेल से छूटने पर की थी फायरिंगबुलंदशहर पुलिस ने कुख्यात हथियार तस्कर रिजवान अंसारी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई की है.

Advertisement

एसएसपी श्लोक कुमार की संस्तुति पर जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने यह कार्रवाई की. रिजवान जेल से बाहर आने के लिए जमानत का प्रयास कर रहा था.

पुलिस ने रिजवान और उसके पुत्र को दो अवैध पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, सात अवैध तमंचे और एक गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था.पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की सप्लाई रिजवान के गिरोह ने की थी.

एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार, रिजवान एक अत्यंत खतरनाक अपराधी है.दिल्ली और बुलंदशहर में उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वर्तमान में वह बुलंदशहर जिला कारागार में बंद है, जहां उस पर एनएसए की कार्रवाई तामील कराई गई है.

Advertisements