Vayam Bharat

‘पीला गमछा डाल थाने जाओ, देखता हूं कउन दारोगा नहीं सुनेगा’, राजभर ने फिर कार्यकर्ताओं को उकसाया

यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब राजभर का जो बयान वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा कि मैं जिस विभाग का कैबिनेट मंत्री हूं उस विभाग में ढाई लाख कर्मचारी हैं लेकिन एक भी जिले में DPRO (जिला पंचायतराज अधिकारी) राजभर जाति का नहीं है. ऐसे में बताओ मैं कैसे समाज के लोगों की मदद करूं. इसके अलावा एक बार फिर से उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को थाने जाने के लिए उकसाया.

Advertisement

मंत्री जी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी जाति का दर्द आगे भी समझाया और कहा कि मैंने विभाग के ढाई लाख कर्मचारियों में राजभर जाति के अधिकारियों की बहुत खोज की, मुश्किल से 26 लोग ही निकले, लेकिन वो सफाईकर्मी थे. इसपर अफसोस जताते हुए उन्होंने राजभर समाज के लोगों को नसीहत भी दे डाली कि आप लोग नौकरी जो भी निकलती है उसमें फार्म भरें ताकि उनके समाज के लोग भी अधिकारी बनें.

उरोक्त बातें ओमप्रकाश राजभर ने बस्ती दौरे के दौरान कहीं. वो यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. इस दौरान बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से बात करते-करते मंत्री जी का अपनी जाति के प्रति दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि मैं जिस विभाग का कैबिनेट मंत्री हूं उस विभाग में ढाई लाख कर्मचारी हैं, लेकिन एक भी जिले में कोई DPRO (जिला पंचायतराज अधिकारी) राजभर जाति का नहीं है तो बताओ मैं कैसे उनकी मदद करूं.

इसके साथ ही राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं को उनके जिले के दारोगा के खिलाफ जमकर उकसाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब भी दारोगा के पास जाओ तो पीला गमछा पहनकर 5-6 लोग एकसाथ जाओ. तुमहरी शक्ल में उस दारोगा को ओमप्रकाश राजभर दिखेगा. तब देखते हैं- ‘कउन दारोगा तुम्हारी नहीं सुनेगा. हम एक बार हौंकते हैं तो पूरा प्रदेश हिल जाता है.’ ये कहते हुए राजभर जोर का ठहाका लगाते हैं. फिलहाल, कैबिनेट मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

गौरतलब हो कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने इससे पहले भी कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब भी थाने में जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगाकर जाना. इससे दारोगा जी को तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखेगा. हालांकि, फर्रूखाबाद  में ऐसा नहीं हुआ. जिले के नवाबगंज पुलिस थाने में पीला गमछा डालकर पहुंचे राजभर की पार्टी के एक कार्यकर्ता की दारोगा ने हेकड़ी निकाल दी और गमछा-मोबाइल फोन रखवा लिया. इस घटना से नाराज सुभासपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisements