दिल्ली में ठंडी हवाओं से मौसम बदला, छत्तीसगढ़-झारखंड में लू, 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट…

मार्च के अंतिम सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तेज हवाओं ने बढ़ते तापमान पर रोक लगाई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा, कुछ क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी जबकि कुछ में कमी देखने को मिलेगी. शनिवार और रविवार को तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग ने जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर असम, अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 4-8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आना बताया है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर उमस भरी गर्मी पड़ेगी. मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तेज सतही हवाएं चलेंगी.

वीकेंड पर दिल्ली-NCR का मौसम सुहाना

इस वीकेंड दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को तेज हवाएं चलेंगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, शनिवार की अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रविवार की अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद एक बार फिर से तापमान बढ़ेगा. सोमवार से आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी.

चलेंगी तेज ठंडी हवाएं

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना है. इसके बाद 30 मार्च से अगले 3 दिनों के लिए धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग स्थानों पर तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 20 से लेकर 40 किमी प्रति घंटे की हो सकती हैं.

इन राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गोवा, महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. ठीक इसके विपरीत ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और मैदानी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है.

तापमान में गिरावट और बढ़ोतरी

मौसम विभाग का कहना है किपूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरवट आएगी. इसके अलावा गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तापमान में 3-7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम असम, मेघालय और देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा.

Advertisements