बीते दो दिनों से वाराणसी सहित पूर्वांचल चिलचिलाती धूप और गर्मी से बेहाल नजर आ रहा था. इसी बीच रविवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली है. तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके बाद न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिली है बल्कि जनपद में लोगों को एक सुहावने मौसम का भी एहसास हो रहा है.
वहीं इस सप्ताह में मौसम वैज्ञानिकों ने वाराणसी सहित पूर्वांचल में बारिश के भी आसार जताए है.
वाराणसी में तेज़ हवाओं का दौर जारी
आईएमडी रिपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह वाराणसी सहित पूर्वांचल में बारिश हो सकती है. वहीं बीते दो दिनों से पूर्वांचल चिलचिलाती धूप और गर्मी से पूरी तरह बेहाल नजर आया. अधिकतम तापमान 35 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड किया गया. लेकिन रविवार की शाम से अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए हैं. वहीं जगह-जगह बूंदाबांदी भी हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं 18 अगस्त को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अभी बारिश की उम्मीद बरकरार
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस सप्ताह अगले चार दिनों तक आसमान साफ रहेंगे, लेकिन आने वाले दिनों में वाराणसी सहित पूर्वांचल में बारिश की संभावना भी है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री देखा जा रहा है, इसके अलावा दिन में खासतौर पर लोगों को धूप और गर्मी बेहाल करते हुए नजर आ रहीं हैं. वैसे देखना होगा कि आने वाले दिनों में मौसम में औऱ क्या परिवर्तन होते हैं.
आसपास के जिलों का मौसम
वाराणसी और आसपास के जिलों में मौसम शुष्क और उमस भरा रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी में मॉनसून की गतिविधियां कमजोर होने से बारिश की संभावना कम है. सुबह तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शाम को बादल छा सकते हैं, जिससे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आसपास के जिलों जैसे जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, और चंदौली में भी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें संभव हैं.
उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन 21 अगस्त से बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है. सावधानी बरतें और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें.