Vayam Bharat

तापी में अचानक मौसम बदला, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हुई बारिश

जिले में दोपहर को अचानक माहौल बदला, जिले के कुछ इलाकों में तेज हवा चली, तो कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई और ओले गिरे. इसका सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ा.

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच गुजरात के तापी जिले में बारिश की स्थिति देखी गई. पिछले कुछ दिनों की तेज आंधी के बाद आज दोपहर व्यारा सहित कुछ इलाकों में अचानक तेज हवा चली, जिसके कारण कुछ पेड़ों की शाखाएं गिरने से घंटों तक बिजली गुल रही. पेड़ों की शाखाएं सड़को पर गिरने से कुछ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस बीच, पूर्वी व्यारा के डांग जिले की सीमा से सटे लखाली, करंजवेल, झांखरी, डोलारा, चिचबर्डी, रानिअम्बा, बर्दीपाड़ा, वडपाडा, ढोंगियाम्बा जैसे गांवों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई. इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश के कारण मौसम निश्चित रूप से ठंडा हो गया. लेकिन ओलावृष्टि से किसान बेमौसम बारिश से चिंतित हैं, उनके खेतो में खड़े धान को नुकसान होने की चिंता किसानों को सता रही है. वहीं दूसरी ओर लंबी गर्मी के बाद बारिश होने से इस इलाके के लोगों ने ठंडक का एहसास दिलाया है.

Advertisements