रायपुर में बदला मौसम, बादलों के बीच तापमान में गिरावट…

छत्तीसगढ़ में लोगों के लिए कड़ाके की ठण्डी से राहत रहने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होगी. वहीं आसमान में बादल छाए रहने और एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं.

वहीं सोमवार से मंगलवार तक मौसम साफ हो जाएगा. जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम भाग में दबाव का क्षेत्र का बना हुआ है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक रहा. दिन में भी पारा 30.8 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से 2.8 है

Advertisements
Advertisement