देशभर में जारी ठंड से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्व और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की भी संभावना नहीं है.
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में रात और सुबह में घना कोहरा छाने की संभावान जताई है. वहीं 19 जनवरी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे को लेकर संभावना जताई है. 18 और 19 को मध्य प्रदेश और 22 तारीख को हिमाचल प्रदेश में कोल्ड से लेकर चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में, बिहार और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भी रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 19 और 20 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान घना कोहरा छाने की संभावना जातई है. 19 और 21 जनवरी के दौरान पूर्वी राजस्थान में, मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20 जनवरी को असम और 21 जनवरी को मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है.
तापमान में हो सकती है वृद्धि
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2-5° सेल्सियस, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में 6- 12 डिग्री सेल्सियस, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 12-16 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस बुलंदशहर (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया.
इन राज्यों के तापमान में हुआ बदलाव
पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ हिस्सों में छत्तीसगढ़, ओडिशा और केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों में और इलिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 3-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के अलग-अलग स्थानों में, गुजरात राज्य और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 1-3°C, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों में में न्यूनतम तापमान 1-3 सेल्सियस दर्ज किया गया है.