भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को हल्की सर्दी और कम दिन शीतलहर चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि भारत में हल्की सर्दी पड़ने के साथ शीतलहर वाले दिन कम होंगे. साथ ही इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है. इस बार कम सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है.जब देश में 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर रहा.
देश में 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म महीना नवंबर रहा है. जब औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना
पूर्वानुमान के अनुसार, सर्दियों के मौसम में सामान्य तौर पर 5 से 6 दिनों की तुलना में इस बार शीतलहर वाले दिन कम रहने की उम्मीद है. आईएमडी के महानिदेशक ने कहा कि इस मौसम के दौरान देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. सिवाय दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश क्षेत्रों के, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर, हम दिसंबर से फरवरी के दौरान 5-6 दिन शीतलहर के देखते हैं. इस साल, हम औसत की तुलना में शीतलहर वाले दो से चार कम दिनों की उम्मीद कर सकते हैं.’ महापात्र ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति नवंबर के गर्म रहने का कारण है.