भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिसंबर का महीना शुरू होते ही सर्दी में इजाफा होने लगता है. उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ रही है. इस बीच कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने की आशंका जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अगले दो दिनों तक बारिश होगी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि यह बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से होगी. 8 और 11 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा. वहीं बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से भी 10 से 13 दिसंबर को दक्षिण में जोरदार बारिश होगी. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी के साथ ही कराईकल में भी बारिश होने की संभावना है.
बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही तटीय तमिलनाडु में 12 दिसंबर को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में 11 और 12 दिसंबर को बारिश होगी. इसके साथ ही केरल और माहे में 11 से 13 दिसंबर को बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो असम, मेघालय, नागालैंड मिजोरम, मणिपुर त्रिपुरा में भी 9 दिसंबर को बरसात होगी.
उत्तर भारत में इन दो दिन होगी बारिश
वहीं उत्तर भारत की बात करें तो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में भी बारिश की संभावना जताई गई है. यहां 8 से 10 दिसंबर को बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 दिसंबर कोहरा रहेगा. तो वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 10 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 9 से 13 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा.
पश्चिम बंगाल के कुछ शहरों में बारिश
आईएमडी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 10 दिसंबर तक देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. राज्य के दक्षिणी भाग में पश्चिमी मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पूर्बा और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों में 9 दिसंबर को एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान को छोड़कर पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.