छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 30 और 31 मार्च को यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी और बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र यानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना है.
बुधवार को सबसे अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को यलो अलर्ट जारी किया है इस दौरान 30 मार्च को कोरिया, सूरजपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव जिले में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
31 मार्च को सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और रात में पारा 25 डिग्री के आसपास रहेगा.
जगदलपुर में बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतनम तापमान 22.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है.
बिलासपुर में दिन का तापमान औसत से 2 डिग्री कम रहा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
सरगुजा में दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को सरगुजा में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था.
*शहरों में दिन का तापमान*
शहर अधिकतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 38.0 डिग्री 0 डिग्री
रायपुर (माना) 37.8 डिग्री -2 डिग्री
बिलासपुर 36.4 डिग्री -2 डिग्री
दुर्ग 37.8 डिग्री 0 डिग्री
अंबिकापुर 35.2 डिग्री 0 डिग्री
पेंड्रा 36.2 डिग्री -1 डिग्री
राजनांदगांव 38.0 डिग्री +1 डिग्री
जगदलपुर 37.4 डिग्री +1 डिग्री