समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिलवार पंचायत के वार्ड संख्या 2 स्थित पीरौना गाँव के निवासी राजू महतों के लगभग 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार का बुधवार की सुबह अपने गन्ना के खेत पटवन के दौरान व्रजपात की चपेट में आने से मौत हो गई. बता दें कि प्रवीण कुमार के असामयिक निधन से परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, परिजनों के रोने बिलखने से पूरा इलाका एवं गांव काफी गमगीन है.
वहीं परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी लाए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हसनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई.
वहीं इस दर्दनाक घटना को लेकर हसनपुर विधानसभा के राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया है की मृतक को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. वहीं राजद नेता ने प्रशासन से मांग किया है कि मृतक के परिजनों को उचित सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए.
बताया गया कि सुबह से ही युवक अपना गन्ना का पटवन कर रहा हैं, अचानक मौसम का मिजाज बदला और कहीं कही बूंदा-बंदी बारिश भी हुई. इसी बीच आकाशीय बिजली (वज्रपात) होने से उक्त युवक की मौत हो गई.