छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह से फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से मौसम बदलने के आसार हैं। 9 और 10 अप्रैल के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं आज मौसम ड्राई रहेगा। अगले तीन दिन अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस वजह से फिर बारिश की स्थिति बन रही है। शुक्रवार को 37 डिग्री तापमान के साथ बेमेतरा सबसे गर्म रहा।
रायपुर में बढ़ेगी गर्मी, 8 अप्रैल से पड़ेंगी फुहारें
अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी में हल्की बढ़ोतरी होगी। 5 से 7 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 35-37°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22-24°C के आसपास रहेगा।
8 अप्रैल से बादल छाने लगेंगे और हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। 9 और 10 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।