प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। यह मौसमी गतिविधि आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 25 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
सिस्टम सक्रिय, निम्न दाब का क्षेत्र
उत्तर बंगाल की खाड़ी पर स्थित निम्न दबाव का क्षेत्र वर्तमान में 7.6 किमी ऊंचाई तक ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के साथ सक्रिय है। अगले 24 घंटों में इसके और अधिक मजबूत होने की संभावना है।
बिलासपुर में तेज गरज के साथ मसूलाधार बारिश
न्यायधानी में बुधवार रात मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक जून से अब तक की सबसे तेज बारिश ने शहर को पूरी तरह भिगो दिया। आधी रात से तड़के तक रुक-रुककर हुई मूसलाधार बरसात, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली ने लोगों को डरा दिया। ऐसा लगा मानों बादल सावन में दिवाली मना रहे हैं। आसमान में बम-पटाखे गूंज रहे हों।
शहर में 113 मिमी यानी 4.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई। निचले इलाके तालाब में तब्दील हो गए। बुधवार रात करीब एक बजे से शुरू हुई बारिश ने तड़के पांच बजे तक शहर को थाम कर रखा। वीवीआइपी कालोनी, विनोबा नगर, व्यापार विहार, तिफरा, उसलापुर, हंसा विहार और तोरवा जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी बहता नजर आया। रेलवे स्टेशन क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। पुराना बस स्टैंड और सरकंडा में कई दुकानों में पानी घुस गया।
बारिश की वजह से उधड़ने लगीं सड़कें
बारिश की वजह से शहर की सड़कें भी उधड़ने लगी है। शहर के मुख्य सड़कों पर गड्ढे होने लगे है। श्रीकांत वर्मा मार्ग, लिंक रोड, जरहाभाठा रोड, सिटी कोतवाली रोड में गड्ढों की वजह से परेशानी हो रही है। इन गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। लेकिन इस ओर प्रशासन बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।