जासूसी का जाल… नौ राज्यों की पुलिस लगी ज्योति के पीछे ! पूछताछ के लिए हरियाणा पुलिस से साधा संपर्क 

हरियाणा के हिसार जिले में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मामला अब देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई ज्योति को लेकर जांच एजेंसियों के साथ-साथ नौ राज्यों की पुलिस ने भी हिसार पुलिस से संपर्क किया है. बताया जा रहा है कि ज्योति ने जिन राज्यों में ट्रैवल किया और वहां की वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की, वहां की लोकल पुलिस अब जांच में जुट गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान जैसे राज्यों की पुलिस ने भी इस मामले में पूछताछ करना चाह रही है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, ज्योति के खिलाफ कई गंभीर पहलुओं की जांच की जा रही है. उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट एक-दो दिनों में आने की उम्मीद है. पुलिस का कहना है कि आने वाले चार दिन की रिमांड में इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर आमना-सामना कराकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस को संदेह है कि ज्योति उन स्थानों की वीडियो अपलोड कर रही थी जो संवेदनशील हैं.

कहां-कहां की यात्रा :

ज्योति ने राजस्थान के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, यूपी के बनारस,  अयोध्या, प्रयागराज और वृंदावन, उड़ीसा के पुरी, बिहार के भागलपुर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और अटारी बॉर्डर सहित कई जगहों पर जाकर वीडियो बनाए थे. इन सभी जगहों की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे. पुलिस को शक है कि इन वीडियो के माध्यम से जानबूझकर संवेदनशील जानकारियां साझा की गईं. यही वजह है कि संबंधित राज्यों की पुलिस भी जांच में जुट गई है.

विदेशों के भी वीडियो :

इतना ही नहीं, ज्योति ने विदेश की यात्रा भी की थी. पाकिस्तान, चीन, भूटान, नेपाल, इंडोनेशिया, दुबई, बांग्लादेश और थाईलैंड जैसे देशों में जाकर बनाए गए वीडियो भी उसके अकाउंट पर मौजूद हैं. पुलिस को शक है कि इनमें से कुछ यात्राएं किसी खास मकसद से की गई थीं और इन देशों के नागरिकों से उसकी संदिग्ध बातचीत भी हो सकती है. हिसार पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में एक और गंभीर बात सामने आई है. पुलिस का दावा है कि किसी सैन्य संघर्ष (कांफ्लिक्ट) के समय ज्योति एक PIO (पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव) के संपर्क में थी. हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस इस एंगल को ध्यान में रखते हुए गहन पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर लेने के बाद अब दोबारा चार दिन की रिमांड दी गई है. पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ से कई और कड़ियां सामने आ सकती हैं. अभी तक पुलिस ने रिमांड पेपर में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ज्योति की गतिविधियां बेहद संदिग्ध रही हैं.

जब जब पांच दिनों में कुछ नहीं मिला तो चार दिन की और रिमांड क्यों : पिता

वहीं दूसरी ओर, ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा इस पूरे मामले से बेहद आहत हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ज्योति विदेश यात्रा करती रही है. उनके अनुसार, ज्योति जब भी घर से जाती थी तो यही कहती थी कि दिल्ली जा रही है और चार-पांच दिन में लौट आती थी. हरीश ने बताया कि पुलिस की जांच के दौरान दिन में करीब 10 बजे पांच पुलिसकर्मी उनके घर आए थे, जिनमें दो महिला और तीन पुरुष अधिकारी थे. उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली और जाते समय उनके दो पुराने फोन भी साथ ले गए. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास निजी वकील रखने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए उन्होंने सरकारी वकील की मांग की है. पुलिस द्वारा दोबारा रिमांड लेने पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, जब पांच दिनों में कुछ नहीं मिला तो चार दिन की और रिमांड क्यों ली गई.

उन्होंने कहा कि ज्योति के कमरे से पुलिस ने उसका लैपटॉप जब्त कर लिया है, ज्योति के पिता का कहना है कि उनकी बेटी किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी, किसी का उनके घर आना-जाना भी नहीं था. वह अकेले ही वीडियो बनाती, एडिट करती और अपने कमरे में ही रहती थी. फिलहाल, ज्योति पुलिस की हिरासत में है और आने वाले दिनों में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इस केस में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि जहां-जहां वह गई थी, वहां की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है और जरूरत पड़ने पर उन राज्यों की स्थानीय पुलिस भी उससे पूछताछ कर सकती है.

Advertisements