राजधानी पटना से हरियाणा पुलिस ने एक कोचिंग संचालक को 2.40 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार को की. मामला पटना के पीरबहोर इलाके का है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हरियाणा पुलिस ने शनिवार को पीरबहोर इलाके से प्लेटफॉर्म कोचिंग के संचालक संजय सिंह को 2.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया. संजय सिंह पर आरोप है कि वह एक ऐसे गिरोह का हिस्सा है, जो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ऑनलाइन फ्रॉड करता है. हरियाणा के रोहतक थाने में इस संबंध में मामला दर्ज है. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
इधर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से पूछताछ के दौरान पहले तो संजय सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन जब पुलिस ने उसके बैंक खातों का पूरा ब्यौरा सामने रखा, तो वह चुप हो गया. बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद कोचिंग संचालक ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए जानकारी दी कि उसने आर्थिक तंगी की वजह से इस धंधे में कदम रखा था.
बताया यह भी जा रहा है कि संजय सिंह ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि उसका रोल केवल पीड़ितों से रुपए मंगाने का था. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग संचालक ने गिरोह के मुख्य सरगना के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. सरगना बिहार का ही निवासी बताया जा रहा है.
एक अन्य गिरफ्तारी भी हुई
इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद इस पूरे नेटवर्क की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं. पुलिस की कोशिश अब गिरोह के असली सरगने तक पहुंचने की है. एक अन्य युवक को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था. हालांकि जांच में उसकी कोई संलिप्तता सामने नहीं आई. उसने पुलिस को बताया कि वह पहले ही संजय सिंह को चेतावनी दे चुका था कि इस गलत काम से दूर रहे. तब आरोपी ने कथित तौर पर कहा था कि ‘ऐसे भी मर ही रहे हैं, वैसे भी मरेंगे.’
हरियाणा लेकर जाएगी पुलिस
गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस मामले में पीरबहोर थाना प्रभारी शहजाद गद्दी ने जानकारी दी कि हरियाणा पुलिस आरोपी को लेकर पटना के सिविल कोर्ट गई थी. कोर्ट की औपचारिकता पूरी करने के बाद आरोपी को लेकर हरियाणा पुलिस रवाना हो जाएगी.
कई अहम सुराग मिले
माना जा रहा है कि जल्द ही इस साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. बताया जा रहा है कि आरोपी के बयान और बैंक खातों की डिटेल्स से कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस की मानें तो इस नेटवर्क का संचालन बिहार से हो रहा था लेकिन इसका दायरा कई राज्यों तक फैला हुआ है. इस पूरे मामले की जांच हरियाणा पुलिस और बिहार पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है.